Agra Doctor’s Premier League (DPL) 2 From 8th April 2023 #agra
आगरालीक्स… आगरा में आईपीएल की तर्ज पर दूधिया रोशनी में खेला जाएगा आगरा डॉक्टर्स प्रीमियर लीग (डीपीएल)- 2, डॉक्टर मैदान में लगाएंगे चौके छक्के।
मंगलवार को जेल हाउस रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में आर्गेनाइजिंग कोआर्डिनेटर डॉ. आलोक मित्तल ने बताया कि सीएएस क्रिकेट ग्राउंड कुबेरपुर पर आठ अप्रैल से डे नाइट टी 20 डीपीएल 2 कप का आगाज होगा। 30 अप्रैल तक चलने वाले डीपीएल 2 में सात मुकाबले होंगे। 30 अप्रैल को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. राजीव पचौरी, आर्गेनाइजिंग को चेयरमैन डॉ. जयबाबू, आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. गौरव शर्मा ने बताया कि डीपीएल 2 में आईएमए के सदस्य चिकित्सक ही प्रतिभाग कर सकेंगे। आईएमए आगरा के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. मुकेश गोयल, स्पोटर्स सचिव डॉ. अशांक गुप्ता का सहयोग रहेगा।
शिडयूल
पहला मैच आठ अप्रैल
दूसरा मैच नौ अप्रैल
तीसरा मैच 15 अप्रैल
चौथा मैच 16 अप्रैल
पांचवां मैच 22 अप्रैल
छठवां मैच 23 अप्रैल
सातवां मैच 30 अप्रैल