आगरालीक्स…(Agra News 11th August). आगरा में तीन तलाक का मुकदमा और छठवीं शादी करने के आरोप में पफंसे पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली, पक्ष रखा कि राजनैतिक षडयंत्र के तहत झूठा फंसाया जा रहा है।
आगरा के मंटोला थाने में चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी नगमा ने पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा कराया है। नगमा का आरोप है कि उसका कोर्ट में केस चल रहा है और पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने 23 जुलाई को शादी कर ली, वह शादी रुकवाने गई तो उससे तीन तलाक बोला और भगा दिया। पुलिस पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को अरेस्ट नहीं कर पाई है।
अग्रिम जमानत पर अब 16 अगस्त को सुनवाई
अग्रिम जमानत पर अब 16 अगस्त को सुनवाई
अधिवक्ता राम प्रकाश शर्मा के माध्यम से पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा है कि राजनैतिक षडयंत्र के तहत झूठा फंसाया जा रहा है। सभी आरोप निराधार हैं। इस मामले में बुधवार को जिला जज ने प्रार्थना पत्र सुनवाई के लिए एडीजे प्रथम की कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया, एडीजे प्रथम के कोर्ट ने पूर्व मंत्री के अग्रिम जमानत के प्रार्थना पर सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तारीख दी है।