Saturday , 22 February 2025
Home हेल्थ Agra Health News: Cardiology Agra Live 5.0′ on 22nd and 23rd February at Hotel JP Palace…#agranews
हेल्थ

Agra Health News: Cardiology Agra Live 5.0′ on 22nd and 23rd February at Hotel JP Palace…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हार्ट के मरीजों के उपचार लिए नई तकनीकों का चलेगा पता. देश के 300 से अधिक कार्डियोलॉजिस्ट्स और कार्डियक सर्जन्स देंगे जानकारी. 22 व 23 फरवरी को कार्डियोलॉजी आगरा लाइव 5.0′

क्लिनिकल और सर्जिकल कार्डियोलॉजी की प्रैक्टिस को और बेहतर बनाने, हृदय रोग के क्षेत्र में विभिन्न प्रोफेशनल्स के मध्य सहयोग-सेतु बनाने तथा दिल के मरीजों को बेहतर हेल्थकेयर प्रदान करने के उद्देश्य से 22-23 फरवरी को फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्डियोलॉजी आगरा लाइव 5.0 आयोजित की जाएगी। यह जानकारी प्रदान करते हुए आयोजन की तैयारियों में जुटे चिकित्सकों ने शुक्रवार शाम होटल होलीडे इन में नेशनल कॉन्फ्रेंस का ब्रोशर जारी किया।

कार्डियोलॉजिस्ट्स और कार्डियक सर्जन्स को मिलेगा एक प्लेटफार्म
आयोजन सचिव डॉ. सुवीर गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में निरंतर प्रगति और शोध हो रहे हैं। नई तकनीकें आ रही हैं। इनसे हृदय रोग की जांचों और निदान के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता मिली है। जरूरत है इन्हें एक प्लेटफार्म पर साझा करने की ताकि इनका लाभ पूरे देश में हर डॉक्टर के माध्यम से हर मरीज को मिल सके। उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस का उद्देश्य कार्डियोलॉजिस्ट् और कार्डियक सर्जन्स को एक प्लेटफार्म प्रदान करना है ताकि वे हृदय रोग के निदान में नये चिकित्सकीय अध्ययनों, अनुभवों, निष्कर्षों, उपलब्धियों व तकनीकों को एक दूसरे से साझा कर सकें।

इन विषयों पर होंगे प्रेजेंटेशन
आयोजन एवं साइंटिफिक सचिव डॉ. सुवीर गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय कांफ्रेंस में हार्ट फेलियर के कारण एवं निदान, कोरोनरी आर्टरी डिजीज एवं एरिथमिया, हाइपरटेंशन, लिपिड्स और अन्य, कंजीनाईटल हार्ट डिजीज, कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में लेटेस्ट ट्रेंड, एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, वोल्वुलर हार्ट डिसीज, आदि विषयों पर विशेषज्ञ अपना प्रेजेंटेशन देंगे।

यहां से आएंगे चिकित्सक
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में नई दिल्ली, बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर, मैसूर, जोधपुर, वाराणसी, चंडीगढ़, मेरठ, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद आदि से लगभग 35 हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 300 से अधिक जाने-माने चिकित्सक सहभागिता करेंगे।
इनमें ऐम्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी के बहल, डॉ. वी एस नारायण, कार्डियोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. संजय त्यागी, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. नकुल सिन्हा, डॉ. विवेका कुमार, डॉ. आर डी यादव, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ सुमित सेठी, डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ. रामजी मेहरोत्रा, डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. अमित मलिक, डॉ. (श्रीमती) मुनेश तोमर, डॉ. पंकज मनोरिया, डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ. राजगोपाल जंबूनाथन, डॉ. सुवीर गुप्ता, डॉ. गगनदीप सिंह, डॉ. गजेंद्र गोयल, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. विनीत बंसल, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. रोहित माथुर, डॉ. विनेश जैन, डॉ ईशान गुप्ता, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. प्रवेग गोयल, डॉ. वरुण शर्मा एवं डॉ सौरभ नागर जैसे जाने-माने एवं प्रमुख चिकित्सक व्याख्यान देंगे ।

3:00 बजे शुरू होंगे तकनीकी सत्र
22 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे नेशनल कांफ्रेंस का विधिवत उद्घाटन होने के बाद तकनीकी सत्र शुरू हो जाएंगे जो देर रात 8:00 बजे तक चलेंगे। पहले दिन के सत्र समापन पर रात सवा आठ बजे कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रमुख चिकित्सकों को सम्मानित भी किया जाएगा। 23 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक विभिन्न तकनीकी सत्र चलेंगे। दोपहर 1:30 बजे समापन समारोह होगा।

यह रहे मौजूद..
ब्रोशर रिलीज करते वक्त डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. सुवीर गुप्ता, डॉ शरद पालीवाल, डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ. के के विश्वानी, डॉ. ईशान गुप्ता, डॉ. राजीव चुग, डॉ. निखिल पुरुसनानी एवं डॉ. रजत रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

हेल्थ

Health News: Doctor Malhotra couple of Agra taught medical tricks to doctors of African countries…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डॉक्टर मल्होत्रा दंपती ने अफ्रीकी देशों के डॉक्टरों को सिखाए...

हेल्थ

Agra News: Free camp organized at GS Health Clinic, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीएस हेल्थ क्लीनिक में लगा निशुल्क कैम्प. 50 से 60...

हेल्थ

Agra News : Free treatment for Aayushman card holders#Agra

आगरालीक्स…Agra News : . आगरा में आयुष्मान लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए...

हेल्थ

Agra News: 45 foreign doctors came to Dr. Pareek Homeopathic Seminar to learn Homeopathy treatment system…#agranews

आगरालीक्स…आगरा आए 10 देशों के 45 से अधिक होम्योपैथिक चिकित्सक..डॉ. पारीक के...

error: Content is protected !!