Agra Health News : Free health Check up camp in Shantived Institute Of Medical Sciences, Agra#Agra
आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस, सिकंदरा में आज रविवार 11 अगस्त को फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर, संपर्क करें 8122222222 ( Agra Health News : Free health Check up camp in Shantived Institute Of Medical Sciences, Agra)
आगरा में रविवार को शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस, सिकंदरा में फ्री हेल्थ चेक अप कैंप और जांच शिविर लगाया जा रहा है। कैंप में सामान्य बुखार से लेकर ह्रदय रोग, गुर्दा रोग से लेकर दंत रोड की समस्या से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श देंगे। कैंपस सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में फ्री हेल्थ चेकअप और जांच शिविर
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट
परामर्श, ब्लड प्रैशर, ब्लड शुगर, लंबाई वजन की निशुल्क सुविधाएं भी
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 8122222222