DBRAU, Agra : web registration last date may be extend#Agra
आगरालीक्स …आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने स्नातक की 33 प्रतिशत सीटें बढ़ा दी है, अब वेब पंजीकरण की तिथि भी बढ़ाई जाएगी। ( DBRAU, Agra : web registration last date may be extend)
आगरा के आंबेडकर विवि के आवासीय संस्थान और कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। विवि ने कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की अनुमति दे दी है। आगरा कॉलेज ने सीटें भी बढ़ा दी हैं, अन्य कॉलेज भी बढ़ी हुई सीटों पर प्रवेश लेने लगे हैं। ( Agra Education News )
वेब पंजीकरण की तिथि भी बढ़ेगी
कॉलेजों में प्रवेश के लिए विवि की वेबसाइट पर वेब पंजीकरण कराया जाता है। वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त थी, कॉलेजों में सीटें बढ़ा दी हैं इसलिए अब वेब पंजीकरण की तिथि भी बढ़ाई जाएगी।