इंटरनेट फोटो
रविवार दोपहर में खंदारी हनुमान चौराहे से हाई पिच म्यूजिक के गानें और स्पीड में होंडा अमेज कार निकली, इसे कारोबारी का नाबालिग बेटा चला रहा था और उसका दोस्त साथ में बैठा हुआ था। होंडा अमेज की स्पीड तेज होने पर चौराहे के पास एक्टिवा से जा रहे मां बेटे को टक्कर मार दी। इससे गाडी अनियंत्रित हो गई और कई पलटे खाने के बाद होर्डिंग से जा टकराई, होर्डिंग के पास से पैदल जा रही मां बेटी को भी होंडा अमेज ने चपेट में ले लिया। वे दोनों गाडी के नीचे दब गई।
स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर
होंडा अमेज के नीचे दबे मां बेटी को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला, इसके बाद कार में बैठे नाबालिगों को बाहर निकाला गया। कार की टक्कर की जानकारी होते ही उनके परिजन भी आ गए। मामला बढता देख उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया और अपने बेटों के भविष्य का हवाला देते हुए समझौता करने के प्रयास कर दिए। इस पर घायल भी तैयार हो गए और समझौत करने के बाद खंदारी चौकी पर पत्र भेज दिया गया।
बच्चों पर सख्ती नहीं तो हो सकता है बडा हादसा
भले ही इस मामले में समझौता हो गया हो, घायलों को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं और जूता कारोबारी का बेटा भी सही सलामत है। मगर, इस तरह की लापरवाही से बडा हादसा हो सकता है। पिछले साल कान्वेंट स्कूल के छात्र छात्रा रात को पार्टी करने के लिए एमजी रोड पर निकल आए थे। सुभाष पार्क के सामने हुए हादसे में छात्रा की मौत हो गई थी।
Leave a comment