आगरालीक्स…हेटल मरीना, (हरीपर्वत चौराहे पहले होटल होलीडे इन था) संचालक ने एडीए की जमीन और पार्क पर कब्जा कर लिया था, मीडिया में खबरें आने के बाद होटल की पार्किंग तोड दी गई तो नगर निगम ने होटल के पीछे बनाई गई पार्किंग को अवैध मानते हुए खत्म कर दिया। यही नहीं होटल में कुछ निर्माण कार्य भी एडीए से अनुमति लिए बिना ही किए गए थे। यहां तक कहा जा रहा है कि एडीए, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मुपफत में होटल में अपने परिचितों का ठहरने का इंतजाम कराते थे। इससे दुखी होकर होटल प्रबंधन ने अनिश्चितकाल के लिए होटल बंद कर दिया है। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि ‘ Hotel closed for major renovation, will come back soon ‘ …
Leave a comment