आगरालीक्स..आगरा का सैट मैरी चर्च. प्रतापपुरा 1923 में बना था. बुधवार रात को यहा फादर जोसेफ डावरा का सिल्वर जुबली समारोह था. देर रात तक पार्टी चली. गुरुवार सुबह 3 बजे 8 से 10 युवको ने चर्च पर धाबा बोल दिया. माता मरियम के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर मूर्ति तोड दी. ईसू मसीह की मूर्ति भी क्षतिग्रत कर दी. यहा खडी फादर मून लाजरस की कार तोडने पर सिक्यूरिटी अलार्म बज गया. इस पर शरारती तत्व भाग खडे हुए.फादर मून लाजरस की तहरीर पर थाना रकाबगंज में धारा 153ए 2 सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने, धारा 427 तोडफोड करना और धारा 295 धार्मिक मूर्ति तोडने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a comment