आगरालीक्स….(11 June 2021 Agra News) आगरा को नहीं मिल रही गर्मी से राहत. आज भी तापमान सबसे अधिक. मानसून भोपाल तक पहुंचा…आगरा में इस दिन देगा दस्तक
गर्मी से लोग परेशान
आगरा को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग आगरा में ठंडी तेज हवाएं व बूंदाबांदी की संभावना तो जता रहा है लेकिन न तो बूंदाबांदी हो रही है और न ही ठंडी हवाएं चलने का नाम ले रही हैं. सुबह से ही सूरज अपनी तीव्र किरणों के साथ आ जाता है. सुबह 8 बजे से ही धूप में खड़ा नहीं हुआ जाता है. 11 बजे के बाद तो लोगों ने घर और कार्यालयों से निकलना तक बंद कर दिया है. लोग केवल जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं. हाल ये है कि अब तो कूलर भी राहत नहीं दे रहा है. दिन और रात कूलर एसी चल रहे हैं इसके बावजूद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. तापमान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
तापमान 40 डिग्री के पार
आगरा में तापमान लगातार पिछले कई दिनों से 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है. दो दिन पहले तो लगातार दो दिन आगरा का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक दर्ज किया गया था. यही नहीं न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. 30 डिग्री के आसपास ही न्यूनतम तापमान रह रहा है, जिसके करण लोगों को रात के समय में भी गर्मी का अहसास हो रहा है. शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा तो वहीं न्यूुतनम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
22 तक मानसून दे सकता है दस्तक
देश में मानसून दस्तक दे चुका है. केरल से मुबई होता हआ मानसून आज भोपाल तक पहुंच गया. भोपाल में आज अच्छी खासी मानसून की बारिश हुई है. मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई है कि आगरा में मानसून 22 जून या माह के अंतिम सप्ताह तक पहुंच सकता है. मानसूनी बारिश हो सकती है. हालांकि अभी तो फिलहाल लोग गर्मी से परेशान हैं और जल्द मानसून आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.