Agra Jewellers surrender 30 lakh in income tax survey
आयकर विभाग ने सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारी दीनदयाल आनंद कुमार सर्राफ, शंकर ग्रीन और सीबी चैन पर सर्वे की कार्रवाई की थी। गुरुवार को दीनदयाल आनंद कुमार सर्राफ ने १०.10 करोड, षंकर ग्रीन ने 10 करोड और सीबी चैन ने 10 25 करोड का सरेंडर अघोशित आय स्वीकार करना किया है।