Wednesday , 12 March 2025
Home अलीगढ़ Agra-Jhansi Railway track portion eroded by rain at Morena, Train cancel, Route divert, Full list
अलीगढ़आगराटॉप न्यूज़फिरोजाबादबिगलीक्समथुरायूपी न्यूज

Agra-Jhansi Railway track portion eroded by rain at Morena, Train cancel, Route divert, Full list

झांसीलीक्स …कालका शिमला रेलवे ट्रैक की तरह आगरा झांसी के बीच बारिश सेरेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी बही। झांसी, आगरा, दिल्ली डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बंद, कई ट्रेनें निरस्त, रूट बदले गए। देखें पूरी लिस्ट।


लगातार हो रही बारिश से धौलपुर के पास मुरैना में हेतमपुर में रेलवे ट्रैक के नीचे से कुछ हिस्से की मिट्टी बह गई। रेलवे ट्रैक का कुछ हिस्सा खोखला हो गया, इसकी जानकारी होते ही रविवार सुबह आगरा दिल्ली झांसी के डाउन ट्रैक को बंद कर दिया गया है। ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। आगरा ग्वालियर के बीच चलने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।


दो ट्रेनें की गईं निरस्त
गाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा छावनी अपने प्राम्भिक स्टेशन से दिनांक 10.09.23 को ग्वालियर तक संचालित होगी। तथा गाड़ी संख्या 11808 आगरा छावनी – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी को ग्वालियर स्टेशन से ही शॉर्ट ओर्जनेटिंग किया जायेगा यह गाड़ी ग्वालियर-आगरा छावनी के मध्य निरस्त रहेगी ।
गाड़ी संख्या 14211/14212 ग्वालियर-नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी अपने प्राम्भिक स्टेशन से दिनांक 10.09.23 को रद्द रहेगी।


इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

  1. 12192 जबलपुर-निज़नुद्दीन दिनांक 10.09.23 को परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-इटावा-गाजियाबाद-निज़ामुद्दीन के मार्ग से संचालित की जायेगी ।
  2. 12617 एर्नाकुलम- निज़नुद्दीन दिनांक 10.09.23 को परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-इटावा-गाजियाबाद-निज़ामुद्दीन के मार्ग से संचालित की जायेगी |
  3. 12781 मैसूर – निज़ामुद्दीन दिनांक 10.09.23 को परिवर्तित मार्ग बीना-कोटा-मथुरा के मार्ग से संचालित की जायेगी |
  4. 18237 विलासपुर – अमृतसर दिनांक 10.09.23 को परिवर्तित मार्ग बीना-कोटा-मथुरा के मार्ग से संचालित की जायेगी |
  5. गाड़ी संख्या 12807 विशाखापत्तनम – अमृतसर दिनांक 10.09.23 को परिवर्तित मार्ग बीना-कोटा-मथुरा के मार्ग से संचालित की जायेगी |
  6. गाड़ी संख्या 12641 कन्याकुमारी – निज़ामुद्दीन दिनांक 10.09.23 को परिवर्तित मार्ग बीना-कोटा-मथुरा के मार्ग से संचालित की जायेगी |
  7. गाड़ी संख्या 20807 विशाखापत्तनम – अमृतसर दिनांक 10.09.23 को परिवर्तित मार्ग मालखेडी-कोटा-मथुरा के मार्ग से संचालित की जायेगी |

Related Articles

आगरा

Agra News: Agra police caught 11 gamblers…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पकड़ी गई जुआरियों की पूरी की पूरी फौज. खाली मकान...

बिगलीक्स

Agra News: Police arrested two accused of murdering one brother and injuring the other brother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक भाई की हत्या और दूसरे भाई को घायल करने...

बिगलीक्स

Agra News: Two arrested including the manager who stole from a bakery located at Sanjay Place…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस स्थित अटलांटिक बेकरी में चोरी मैनेजर ने की...

बिगलीक्स

Agra News: The High Court rejected the petition of Nikita Sharma’s father in the Manav Sharma suicide case…#agranews

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग होकर आईटी...

error: Content is protected !!