आगरालीक्स आगरा के लिए लॉक डाउन 4 की गाइड लाइन जारी कर दी गई हैं, डीएम प्रभु एन सिंह के अनुसार आगरा में रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकान (कंटेनमेंट जोन के अतिरिक्त, आगरा नगर निगम कंटेनमेंट जोन में शामिल है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में ही अनुमति मिलेगी) से होम डिलीवरी की जा सकेगी। बाजार खोलने के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
डीएम प्रभु एन सिंह ने सोमवार देर रात आगरा में लॉक डाउन 4 की गाइड लाइन जारी कर दी हैं। इसके तहत 31 मई तक आगरा के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
1 आगरा के कंटेनमेंट जोन को छोडकर समस्त क्षेत्रों में रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकान से होम डिलीवरी की जा सकेगी।
2 बाजार और फड को खोलने के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
3 कंटेनमेंट जोन के बाहर औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा सकेंगी लेकिन मास्क, ग्लब्स, पफेस कबर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
4 रात सात बजे से सुबह सात बजे तक किसी भी व्यक्ति और वाहन का आवागमन आवश्यक गतिविधियों को छोडकर निषेध होगा
5 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, बच्चे और गर्भवती महिलाएं, एक से अधिक बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकता को छोडकर बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा
6 शादी के लिए बारात घर खोले जा सकेंगे पूर्व अनुमति के साथ अधिकतम 20 व्यक्ति शादी में होंगे शामिल
7 सब्जी मंडी की व्यवस्था पूर्व की तरह ही रहेगी
8 चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तिओं को ही बैठने की अनुमति होगी, टू व्हीलर पर एक ही व्यक्ति चल सकेगा, पीछे महिला बैठी है तो उसे भी अनुमति होगी, थ्री व्हीलर में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्ति बैठ सकेंगे।
9 कंटेनमेंट जोन के बाहर प्रिंटिंग प्रेस और ड्राई क्लीनर दुकानों को खोले जाने की अनुमति मिली
10 सार्वजनिक स्थान पर कोई भी व्यक्ति बिना फेस मास्क के नहीं मिल सकेगे
11 सामाजिक, सांस्क्रतिक और धार्मिक सामूहिक गतिविधि नहीं की जा सकेंगी, धार्मिक स्थल पूजा स्थल बंद रहेंगे, धार्मिक जुलूस निषेध रहेंगे।
एसी पंखा की होम डिलीवरी, ई कॉमर्स से होम डिलीवरी
एसी पंखा सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की होम डिलीवरी की जा सकेगी, ई कॉमर्स से होम डिलीवरी की जा सकेगी, इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की रिपेयरिंग करने की अनुमति दी जा सकेगी
आगरा में 14 कंटेनमेंट जोन
आगरा नगर निगम
नगला काली देवरी रोड
गांव बरौली अहीर
फतेहपुर सीकरी
जरुआ कटरा, अकोला
तहसील सदर
गांव जाहरपुरा बमरौली कटारा
टपरा बिचपुरी
अरसेना अछनेरा
धौर्रा खंदौली
श्यामो बरौली अहीर
नधोट बरौली अहीर
खंदेडा, शमसाबाद
शास्त्री नगर बमरौली अहीर
सती का मंदिर, बिचपुरी