Agra Metro Project: See Agra Metro’s first station in pictures#agranews
आगरालीक्स….(7 September 2021 Agra News) आगरा मेट्रो का पहला स्टेशन अब पूरी तरह से शेप में आने लगा है. फोटोज में देखें आगरा मेट्रो का पहला स्टेशन. 36 घंटे में 9 डबल टी गर्डर
यूपी मेट्रो ने पेश की उत्कृष्टता की मिसाल
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को देशभर में सटीक गुणवत्ता के साथ काम की गति के लिए जाना जाता है। इसका ताजा उदाहरण यूपीएमआरसी ने आगरा मेट्रो के प्रथम स्टेशन ताज ईस्ट गेट के कॉनकोर्स निर्माण के दौरान महज 36 घंटों में 9 डबल टी गर्डर का सफलतापूर्वक परिनिर्माण कर पेश किया है। यूपी मेट्रो द्वारा शनिवार रात्रि से सोमवार सुबह तक 9 डबल टी गर्डर का परिनिर्माण किया गया। अबतक ताज ईस्ट गेट स्टेशन पर कुल 11 डबल टी गर्डर रखे जा चुके हैं। इसके साथ ही आगरा मेट्रो के ऐलिवेटिड भाग में अब तक 16 पीयरकैप रखे जा चुके हैं।
कानपुर मेट्रो का काम भी तेज
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा लखनऊ मेट्रो का निर्माण रिकॉर्ड टाइम में पूरा कर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की जा चुकी है। यूपीएमआरसी ने लखनऊ मेट्रो का निर्माण तय समय से 36 दिन पूर्व लगभग 4.5 साल मे पूरा किया था। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का काम भी तेज गति के साथ किया जा रहा है। इस वर्ष नवंबर में कानपुर मेट्रो मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होना है। ऐसे में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का काम भी तय समय से लगभग 2 वर्ष पहले पूरा कर लिया जाएगा।