आगरालीक्स….निजी वाहनों की जगह मेट्रो से आसान होगा सफर…समय की होगी बचत और सड़कों से वाहनों का बोझ भी होगा कम..
आगरा में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. आगरावासी भी शहर में मेट्रो के चलने को लेकर उत्साहित हैं और इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. दो काॅरिडोर में चलने वाली आगरा मेट्रो आगरावासियों के लिए कई राहत दे सकती है. मेट्रो के कारण आगरा में सफर के समय में कमी आने के साथ ही ईंधन की बचत व प्रदूषण में कमी आना निश्चित है. इससे न सिर्फ आगरा को यातायात का एक अत्याधुनिक सुरक्षित व सुविधाजनक माध्यम प्राप्त होगा बल्कि ये लोगों का भरोसा जीतने में भी सफल रहेगी. जानिए किस तरह आगरा में मेट्रो चलने से लोगों को राहत मिल सकती है.
- प्रदूषण में कमी
आगरा में मेट्रो चलने से सबसे अधिक राहत प्रदूषण को लेकर मिल सकती है. सड़कों से वाहनों का बोझ कम होगा और इसके कारण वायु और ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा. - समय की बचत
आगरा में मेट्रो चलने से लोगों को समय की बचत हो सकती है. आगरा में प्रस्तावित मेट्रो योजना के अनुसार हर स्टेशन में लोगों को हर पांच मिनट पर मेट्रो उपलब्ध होगी जो कि कुछ ही सेकेंड के अंतराल पर स्टेशन से रवाना हो जाएगी. ऐसे में लोगों को सड़कों पर लगने वाला जाम से मुक्ति मिल सकती है और लोगों के लिए ये सबसे अच्छा व सुगम यातायात का साधन हो सकता है. - सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश
आगरा में मेट्रो के चलने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी होने की संभावना जताई जा रही है. इसकी एकबानगी दिल्ली से ले सकते हैं. दिल्ली में हाल ही में मेट्रो को लेकर केंद्रीय सड़क अनुसंधान ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसके अनुसार दिल्ली में सड़क हादसों में औसतन 111 दुर्घटनाएं प्रतिवर्ष की भी कमी दर्ज की गई है. इसका कारण ये है कि दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों ने निजी वाहनों के इस्तेमाल में कमी करते हुए मेट्रो को आवागमन का जरिया बनाया हुआ है. ऐसे में आगरा में भी लोगों के अंदर ऐसा सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है.
दो कॉरिडोर में चलेगी मेट्रो
14 किलोमीटर लंबा होगा पहला कॉरिडोर. यह ताजमहल से सिकंदरा तक होगा. वहीं दूसरा कॉरिडोर 16 किलोमीटर लंबा होगा जो कि आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक होगा.
आगरा कॉलेज पर बनेगा इंटर एक्सचेंज
दोनों कॉरिडोर का आगरा कॉलेज पर इंटर एक्सचेंज बनेगा. यहां से पैसेंजर्स मेट्रो को चेंज कर सकते हैं.
32 ट्रेनों का होगा संचालन
आगरा मेट्रो के दोनों कॉरिडोर पर 32 ट्रेनें चलेंगी. हर पांच से दस मिनट के अंतराल में लोगों के लिए मेट्रो उपलब्ध होगी. आगराइट्स को मेट्रो से एक किलोमीटर का सफर तय करने में दो से तीन मिनट लगेंगे.
एडवांस सिक्योरिटी फीचर होंगे
आगरा मेट्रो कॉरपोरेशन के अनुसार आगरा मेट्रो ट्रेन में एडवांस सिक्योरिटी फीचर होंगे. हर कोच में सीसीटीवी होगा, यही नहीं कोच में दरवाजा पर डबल लॉक होगा. महिलाओं के लिए सीट रिजर्व होंगी, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो.