Agra Metro Update: The cutterhead of TBM Ganga successfully entered the launching shaft…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो में अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम तेज. टीबीएम गंगा का कटरहैड सफलतापूर्वक पहुंचा लॉन्चिंग शाफ्ट में..
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा 06 फरवरी, 2023 को टीबीएम यमुना द्वारा सुरंग निर्माण कार्य के शुभारम्भ के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा टीबीएम गंगा के सबसे अग्रिम भाग ‘कटरहैड’ को सफलतापूर्वक लॉन्चिंग शाफ्ट में पहुंचा दिया गया है। फिलहाल, टीबीएम गंगा को असेम्बल करने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि टीबीएम यमुना को रामलीला मैदान से लॉन्च किया गया है। फिलहाल, टीबीएम यमुना अपने प्राथमिक ड्राइव में है। जल्द ही टीबीएम यमुना मेन ड्राइव में पहुंच कर सुरंग का निर्माण करते हुए ताजमहल स्टेशन की ओर बढ़ेगी। शाहजहाँ गार्डन में ‘मिड शाफ़्ट’ का प्रयोजन दिया गया है, सुरंग निर्माण के लिए विभिन्न तरीके से प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ ही ताजमहल के आगे, पुरानी मंडी चौराहे के पास ‘रिट्रीवल शाफ़्ट’ ( जहां से टीबीएम को निकाला जाएगा) का निर्माण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।