आगरालीक्स….साहब शादी में जा रहे हैं, ये देखिए कार्ड.. लाॅकडाउन में शादी में जाने वाले लोग ही सबसे ज्यादा निकल रहे बाहर. लेकिन अब लाॅकडाउन बढ़ते ही चेकिंग तेज……..
लाॅकडाउन बढ़ते ही चेकिंग तेज
आगरा में बीते शुक्रवार की रात से लाॅकडाउन लगा हुआ है. पहले ये मंगलवार सुबह तक था लेकिन इसे शासन के आदेश पर दो दिन यानी गुरुवार सुबह 10 बजे तक बढ़ा दिया गया, लेकिन इससे एक दिन पहले यानी आज बुधवार को ही इस शासन से नया आदेश आ गया और लाॅकडाउन को 10 मई तक लागू करने की घोषणा कर दी गई. इधर लाॅकडाउन की तारीख बढ़ते ही पुलिस ने भी चेकिंग करना तेज कर दी है. बुधवार शाम को शहर के चैराहों पर पुलिस पिकेट तैनात रही. वह हर किसी आने जाने वाले को रोककर उसके घर से बाहर निकलने की वजह पूछते रहे. कइयों के चालान भी काटे गए.

शादी में जाने वाले लोग सबसे ज्यादा
इस समय शादियों का तगड़ा सीजन चल रहा है. शहर और देहातों में हर रोज शादी समारोह हो रहे हैं. शादी समारोह में यूं तो मेहमानों की अनुमति 50 लोगों की ही है लेकिन शादी में शामिल होने जाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. शहर में भले ही सख्ती का असर दिखाई दे रहा हो लेकिन देहात क्षेत्रों में शादियों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. शहर में इस समय शादी में शामिल होने वाले लोग ही सबसे ज्यादा घर से बाहर निकल रहे हैं. वे अपने साथ शादी का कार्ड साथ लेकर जा रहे हैं. जहां कहीं भी पूछताछ होती है तो शादी का कार्ड दिखा दिया जाता है. शादी का कार्ड होने पर पुलिस उन लोगों को भी जाने दे रही है.

बेवजह निकलने वाले भी अधिक
शहर में इस समय बेवजह घर से बाहर निकलने वाले भी अधिक हैं. गली मोहल्लों में पंचायतें हो रही हैं. हर तरफ कोरोना को लेकर चर्चाएं चल रही हैं लेकिन नियमों का पालन कम ही होता हे. बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है और जगह-जगह चेकिंग कर उन्हें रोककर उनके चालान भी काट रही है.

