Agra News: Devotthan Ekadashi on 12th. Know the worship method
Agra Nagar Nigam Election 2023: 11 candidates filed for mayor, 580 candidates for councilor…#agranews
आगरालीक्स…आगरा नगर निगम में जानें 11 प्रत्याशी लड़ेंगे मेयर के लिए चुनाव. जानें 100 वार्डों के लिए कितने प्रत्याशी पार्षद बनने के लिए चुनावी मैदान में.
आगरा नगर निगम चुनाव में नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो चुकी है. नगर निगम में नामांकन के लिए आज सुबह से ही प्रत्याशियों का तांता लगा रहा. मुख्य राजनीतिक दलों ने एक दिन पहले ही अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जिसके कारण अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय व अन्य दलों के प्रत्याशी भी नामांकन जमा कराने के लिए पहुंचे.
मेयर के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में
आगरा में मेयर पद के लिए इस बार 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा की ओर से हेमलता दिवाकर हैं तो वहीं बसपा की ओर से लता वाल्मीकि को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. समाजवादी पार्टी की ओर से जूही प्रकाश हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से लता कुमारी हैं.आम आदमी पार्टी ने भी मेयर पद के लिए सविता दिवाकर को मैदान में उतारा है. इनके अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशी मेयर का चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो वहीं तीन अन्य दलों के प्रत्याशी भी हैं.
100 वार्डों के लिए 580 प्रत्याशी पार्षदी के लिए लड़ रहे चुनाव
बात अगर आगरा के 100 वार्डों के लिए की जाए तो इस बार 580 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें 222 प्रत्याशी निर्दलीय हैं तो अन्य दलों के 72 प्रत्याशी हैं. भाजपा की ओर से 102, कांग्रेस की ओर से 33, बसपा की ओर से 88 तो सपा की ओर से 63 उम्मीदवार पार्षदी के लिए चुनाव लड़ेंगे.