आगरालीक्स…आगरा में आज मेयर के लिए एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका. भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और आप ने नहीं खोले अपने पत्ते. फिरोजाबाद से मेयर प्रत्याशी घोषित
आगरा नगर निगम चुनाव को लेकर मुख्य राजनीतिक दलों में अभी भी मेयर पद के प्रत्याशी के लिए चिंतन चल रहा है. नगर निकाय चुनाव में नगर निगम में मेयर और पार्षदों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. 17 अप्रैल अंतिम तिथि है लेकिन अभी तक कोई नामांकन नहीं हुआ है. भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और आप से दावेदारी कर रहे लोगों को प्रत्याशियों की सूची का इंतजार है, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
आज नहीं बिका एक भी मेयर पद के लिए नामांकन पत्र
नगरीय निकाय चुनाव के नाम निर्देशन पत्रों के विक्रय के चौथे दिन महापौर नगर निगम आगरा के लिए नाम निर्देशन पत्रों की क्रय की संख्या शून्य रही तथा वार्ड सं0 01 से 100 तक वार्डों हेतु कुल 178 नाम निर्देशन पत्र विक्रय किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला के लिये आरक्षित वार्डों हेतु 119 नाम निर्देशन पत्र तथा अनारक्षित श्रेणी के 59 नाम निर्देशन पत्र इस प्रकार आज नगर निगम में कुल 178 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई.
फिरोजाबाद से मेयर पद के लिए प्रत्याशी घोषित
बात आगरा के पड़ोसी जिले फिरोजाबाद की करें तो यहां मेयर पद के लिए बसपा ने अपना प्रत्याशी धोषित कर दिया है बसपा ने आज अंबेडकर जयंती पर फिरोजाबाद में मेयर सहित 8 निकायों के लिए प्रत्याशी की घोषणा की. बसपा की ओर से मेयर पद के लिए रुखसाना बेगम प्रत्याशी होंगी. वहीं सपा नेता व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फरिहा अब्दुल हई की पत्नी मोमिना यास्मीन को प्रत्याशी बनाया गया है.