आगरालीक्स….आगरा नगर निगम चुनाव में जानें कितने लोगों ने दबाया नोटा..सपा, कांग्रेस, आप सहित 8 मेयर प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त
आगरा नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी हेमलता दिवाकर ने मेयर पद पर रिकॉर्ड जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी को 2.67 लाख से अधिक वोट मिले और उनका वोटिंग प्रतिशत 50.87 प्रतिशत रहा. वहीं दूसरे नंबर पर बसपा की डॉ. लता वाल्मीकि रहीं जिन्हें 1.59 लाख से अधिक वोट मिले और उनका वोटिंग प्रतिशत 30.28 रहा. इन दोनों के अलावा समाजवादी पार्टी की जूही प्रकाश, कांग्रेस की लता कुमारी, आम आदमी पार्टी की सविता दिवाकर सहित सभी आठों मेयर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है.
2023 में कुल मत पड़े 526681
हेमलता दिवाकर भाजपा 267925 50.87 प्रतिशत — विजेता
डा. लता बसपा 159457 30.28 प्रतिशत — जमानत जब्त नहीं
जूही प्रकाश जाटव सपा 47703 9.06 प्रतिशत — जमानत जब्त
लता कुमारी कांग्रेस 18246 3.46 प्रतिशत — जमानत जब्त
सविता दिवाकर आप 7504 1.42 प्रतिशत — जमानत जब्त
इन मेयर प्रत्याशियों की भी हुई जमानत जब्त
सविता आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को कुल 7238 वोट मिले और इनका वोटिंग प्रतिशत 1.37 रहा.
निर्दलीय प्रत्याशी सरोज को कुल 6346 वोट मिले और इनका वोटिंग प्रतिशत 1.2 रहा
निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश को 3819 वेाट मिले और इनका वोटिंग प्रतिशत 0.73 रहा.
पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी की रामादेवी पाथरे को 2674 वोट मिले और इनका वोटिंग प्रतिशत 0.51 रहा
जन अधिकार पार्टी की सुजाता को केवल 1783 वोट मिले और इनका वोटिंग प्रतिशत 0.34 रहा.
इतने लोगों ने दबाया नोटा
आगरा नगर निगम चुनाव में इस बार 3986 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. यानी इतने लोग वोट करने के लिए गए लेकिन इन्होंने किसी भी प्रत्याशी को अपना वोट नहीं दिया. जिसका वोटिंग प्रतिशत 0.76 प्रतिशत रहा.