आगरालीक्स.. आगरा में कुत्ता पालने पर नगर निगम को एक हजार रुपये टैक्स देना पड सकता है, नगर निगम के विशेष सदन में पालतू कुत्ता को लग्जरी मानते हुए टैक्स वसूलने का प्रस्ताव रखा गया, इस पर सर्दी में गरमा गरम बहस हुई। हो सकता है कि नगर निगम पालतू कुत्ता पर टैक्स वसूलना शुरू कर दे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को नगर निगम में विशेष सदन बुलाया गया, इसमें पालतू कुत्तों पर टैक्स वसूलने पर चर्चा की गई। पार्षद रवि शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि आगरा में एक हजार पालतू कुत्ता हैं, जो लोग कुत्ता पाल रहे हैं वे लग्जरी लाइपफ जीते हैं, ऐसे में क्यों ना उनसे पालतू कुत्तों के लिए टैक्स लिया जाए, यह एक हजार रुपये सालाना रखा जाए तो एक साल में एक करोड टैक्स वसूला जा सकता है। मेयर नवीन जैन ने एक परिवार का उदाहरण देते कहा कि यह अच्छा प्रस्ताव है।