Agra News: 100 complex surgeries done in Sarkaar hospital, Agra in one year..#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सरकार हॉस्पिटल में एक साल में हुई 100 जटिल सर्जरी. थ्रीडी तकनीक से की जा रही सर्जरी. केक काटकर मनाई खुशी.
दिल्ली गेट स्थित सरकार हॉस्पिटल में दूरबीन विधि से एक साल में 100 जटिल सर्जरी की गई। मुंबई के वरिष्ठ गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. जय मेहता ने यह कारनामा किया है। इस उपलक्ष में डॉ. शेखर बाजपई, डॉ. निखिल चतुवेर्दी, डॉ.जय मेहता, डॉ. देवाशीष सरकार और डॉ. अंशिका सरकार ने केक काटकर खुशी जताई। इस दौरान फर्टिलिटी एवं उमा आईवीएफ सेंटर का भी उद्घाटन हुआ। गुरुवार को डॉ. जय मेहता ने थ्रीडी आधुनिक तकनीकी से एक दर्जन से अधिक सर्जरी भी कीं। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार और डॉ. अंशिका सरकार के अनुसार डॉ. जय मेहता अब तक 100 विभिन्न प्रकार की जटिल सर्जरी कर चुके हैं। प्रदेशभर के मरीजों को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ है। इस दौरान जीएम रविंद्र शर्मा, अनुपम प्रतिहार मौजूद रहे।