आगरालीक्स …सावधान, डांटे नहीं समझाएं। आगरा में कान्वेंट स्कूल की छात्रा से परिजनों ने मोबाइल छीन लिया, छात्रा कोचिंग जाने के लिए निकली लेकिन घर नहीं लौटे, चार दिन से परिजन परेशान।
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में दवा कंपनी में एग्जीक्यूटिव रहते हैं, उनकी दो बेटी हैं। बड़ी बेटी 10 वीं की छात्रा है। उसकी बोर्ड की परीक्षा होनी है, पिता ने बेटी से पढ़ाई पर ध्यान लगाने के लिए कहा और उससे मोबाइल छीन लिया। इससे वह नाराज हो गई तो मोबाइल से सिम निकाल ली और उसे बिना सिम का मोबाइल दे दिया। कहा कि बोर्ड परीक्षा होने के बाद उसे सिम भी वापस कर देंगे।
29 सितंबर से गायब छात्रा
इस घटना के बाद छात्रा 29 सितंबर को घर से कोचिंग जाने के लिए निकली, शाम तक वह नहीं लौटी, इस पर परिजनों ने कोचिंग में पता किया। वह कोचिंग भी नहीं आई थी। परिजनों ने छात्रा की तलाश की, कुछ पता न चलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।