आगरालीक्स…आगरा में 11 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत. काफी देर से था लापता, किनारे मिली शर्ट…
आगरा में 11 साल के बच्चे का शव तालाब में मिला है. वह कई घंटे से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन बाद में उन्हें बच्चे की शर्ट तालाब किनारे मिली जिसके बाद बच्चे की तलाश तालाब में की गई. काफी देर बाद उसका शव पानी में मिला.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
ये है मामला
मामला थाना कागारौली के बसेरी चाहर का है. यहां रवींद्र सिंह रहते हैं. परिजनों के अनुसार सोमवार दोपहर को उनका 11 साल का बेटा पवन घर से बिना बताए घूमने गांव में चला गया. काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को इसकी चिंता हुई. उन्होंने गांव में जाकर और परिचितों से बच्चे के बारे में जानकारी, लेकिन कहीं भी बच्चा नहीं मिला. इस दौरान परिजन तालाब के पास पहुंचे तो उन्हें तालाब के किनारे बच्चे की शर्ट दिखाई दी.
इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चे की तलाश तालाब में शुरू की गई. काफी देर बाद उसका शव पानी में मिला. बच्चे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. बच्चा तालाब पर कैसे गया और वह तालाब में कैसे डूबा, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.