आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर रहे थे हुक्का पार्टी, 12 छात्र हिरासत में लिए। ( Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra )
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में एक जनवरी को छात्रों ने किराए पर फ्लैट लिया है। मंगलवार रात को छात्र अपार्टमेंट की फ्लैट पर पार्टी कर रहे थे, तेज आवाज में डीजे बज रहा था। इस पर अपार्टमेंट के लोगों ने विरोध किया। आरोप है कि छात्रों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की, अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।
छत पर चल रही थी हुक्का और शराब पार्टी
अपार्टमेंट में रह रहे लोगों के विरोध करने पर छात्रों ने धमकी दे दी, जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने छत से हुक्का और शराब बरामद की है, वहां से 12 छात्रों को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि अपार्टमेंट के लोगों की शिकायत पर 12 छात्रों को पकड़ा है, छात्र पार्टी कर रहे थे अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है।