आगरालीक्स…आगरा के एकलव्य स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती में एटा और मथुरा के 1200 युवाओं ने दिखाया अपना जोश. देखें फोटोज
सेना भर्ती कार्यालय, आगरा द्वारा सेना भर्ती रैली अग्निवीर, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा श्रेणी के लिए 14 जुलाई से 01 अगस्त 2024 तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, सदर बाजार, आगरा कैंट में आयोजित की जा रही है।

आज अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती एटा और मथुरा (छाता और गोवर्धन तहसील) जिलों के लिए आयोजित की गई। आज रैली में दोनों जिलों से कुल 1400 अभ्यर्थियों में से 1200 अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया। 21 जुलाई 2024 को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती मथुरा जिले के मथुरा, महावन और मट तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए होगी।
