आगरालीक्स…आगरा में सुबह दौड़ लगा रहे 12वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत. युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े. हार्ट अटैक का खतरा बताने वाले लक्षणों को जानें
आगरा के फतेहपुरसीकरी में आज सुबह 12वीं के एक छात्र की दौड़ लगाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई. ग्राम गुर्जरपुरा में रहने वाला 12वीं का छात्र रिषि कुमार पुत्र सुरेशचंद्र रोजाना सुबह दौड़ लगाने के लिए जाता था. आज सुबह भी वह सीकरी रोड पर दौड़कर रहा था. अचानक दौड़ते हुए चक्कर आए और वह गश खाकर गिर गया. कुछ ही देर में रिषी की सांस थम गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
इधर छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वह पास के गांव दुल्हारा में स्थित श्रीमती विमला देवी इंटर कॉलेज का छात्र था. छात्र की मौत से कॉलेज में प्रार्थना सभा रखी गई और इसके बाद स्कूल में शोकावकाश रखा गया.
युवाओं में तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले
हाल के समय में युवाओं में तेजी से हार्ट अटैक के मामले सामने आए हैं. डॉक्टरों के अनुसार युवाओं की कार्डिक अरेस्ट से मौत हो रही है. डांस करते और चलते चलते अटैक पड़ रहा है, हॉस्पिटल तक पहुंचने का समय नहीं मिल रहा है और मौत हो रही है. हृदय रोगियों में 30 प्रतिशत युवा हैं.
इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
चलने में सांस फूलना
चलने में सीने में दर्द और भारीपन
इन्हें है खतरा
परिवार में ह्रदय रोगी होने पर साल में एक बार जांच कराएं
मधुमेह रोगियों में अनियंत्रित शुगर का स्तर
मोटापा, अव्यवस्थित जीवनशैली, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
बचाव के लिए ये करें
तनाव से बचें, चिकनाई युक्त भोजन का सेवन न करें
नियमित व्यायाम, योगा और मेडिटेशन करें जिससे तनाव मुक्त रह सकें
पूरी नींद लें