आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 141 लाभार्थियों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड, पांच लाख रुपये तक का मिलेगा इलाज। ( Agra News : 141 Aayushman Card prepare#Agra)
प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर जीआईसी मैदान में लगाई गई प्रदर्शनी में आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए। 141 लाभार्थियों के कार्ड बने, इसके साथ ही टीबी के मरीजों को पोषण पोटली दी गई। टीबी के संभावित 47 मरीज मिले, इनके नमूने लिए गए। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को परामर्श दिया गया।