आगरालीक्स…आगरा में आचार संहिता लागू होते ही बैनर, होर्डिंग्स हटाए गए. जानिए एक ही दिन में कितने होर्डिंग्स शहर से हटाए गए…
नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही आगरा में आचार संहिता लग गई है. आचार संहिता लगने के साथ ही आगरा में राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स, बैनर आदि हटाने का काम भी कल रात से श्ुारू कर दिया गया. आज भी पूरे दिन नगर निगम की टीम द्वरा ये बैनर आदि हटाए गए. नगर निगम ने शहर के चारों जोनों छत्ता, ताजगंज, लोहामंडी और हरीपर्वत में यह कार्रवाई की.
जानिए कहां से कितने बोर्ड हटाए
छत्ता जोन में 4 बड़े बैनर तो 15 छोटे फ्लैक्स बोर्ड हटाए गए.
ताजगंज जोन में 8 बड़े बैनर हटाए गए.
लोहामंडी जोन में 25 बड़े बैनर और 15 छोटे फ्लैक्स बोर्ड हटाए गए.
हरीपर्वत जोन में 12 बड़े बैनर और 62 छोटे फ्लेक्स बोर्ड हटाए गए.
इस तरह नगर निगम द्वारा एक ही दिन में 141 बेनर हटाए गए.