Agra News: 9 lakh cheated in the name of getting land in Agra, allegations on the constable and his son…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जमीन दिलाने के नाम पर 9 लाख ठगे. सिपाही और उसके पुत्र पर आरोप. मुकदमा दर्ज…
आगरा में जमीन दिलाने के नाम पर अग्निशमन विभाग के कुक से 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. धोखाधड़ी का आरोप फिरोजााबद में तैनात सिपाही और उसके पुत्र पर है. थाना रकाबगंज में आरेापियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

ये है मामला
पीड़ित का नाम गजेंद्र सिंह है और वह फायर स्टेशन स्थित सरकारी आवास में रहते हैं. उन्होंने बताया कि वह 32 साल से आगरा में कुक है और संजय प्लेस स्थित कार्यालय में उसकी तैनाती हे. उसने आरोप लगाया कि पुलिस लाइन में तैनात सीताराम तोमर से उसके पारिवारिक संबंध थे. घर आना जाना था. सीताराम इस समय फिरोजाबाद में तैनात है. वर्ष 2018 में सीताराम ने बेटी की शादी के लिए तीन लाख रुपये उधार लिए थे और रकम वापस नहीं की. इसके बाद एक लाख रुपये और तबियत खराब होने की बात कहकर ले लिए. गजेंद्र ने आोप लगाया कि सीताराम से रकम वापस मांगी तो उसने मलपुरा के इटौरा में एक जमीन दिखाई और कहा कि 300 वर्गगज का भूखंड नौ लाख में दिला देंगे. इस पर उनके बेटे ने पांच लाख रुपये और ले लिए. नौ लाख रुपये लेने के बाद भी जमीन नहीं दिलाई और न बैनामा कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.