Agra News: 15 gamblers caught on Holi in Agra. Bets worth thousands of rupees were being placed…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में होली पर पकड़े 15 जुआरी. सिकंदरा से 6 तो ताजगंज के 9 जुआरी. हजारों रुपये के लगा रहे थे दांव.
होली पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तो है ही साथ ही जुआरियों को भी धर दबोचा जा रहा है. आज पुलिस ने दो अलग—अलग थाना क्षेत्रों से 15 जुआरियों को पकड़ा है और इनके पास से 73 हजार रुपये, 13 बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की हैं. इनमें 6 सिकंदरा पुलिस ने पकड़े हैं तो वहीं 9 थाना ताजगंज पुलिस ने.
थाना ताजगंज के गांव कौलक्खा में प्रदीप के मकान में जुआ चल रहा था. इस पर पुलिस ने यहां छापा मारा तो 9 जुआरी पकड़े गए. पकड़े गए जुआरियों के नाम कोटली बगीची में रहने वाले दिनेश कुमार, देवेंद्र, सोनू, जितेंद्र, सतीश कुमार गांव कौलक्खा निवासी अशोक कुमार, सैमरी का ताल निवासी शिवम राठौर, गांव टुंडपुरा के रहने वाले भरत और प्रदीप हैं. पुलिस ने यहां से 27410 रुपये, 10 मोबाइल, 4 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है.
वहीं थाना सिकंदरा पुलिस ने भी सोमवार रात को 6 जुआरियों को दबोचा. ये लोग नगला तुहीराम स्थित एक बंद फैक्टरी में जुआ खेल रहे थे. पकड़े गए जुआरियों के नाम अमित, सुरेंद्र निवासी कैलाश मोड, बाईंपुर निवासी ललित, श्याम नगर निवासी विष्णु, भरतपुर निवासी हरीश और सिकंदरा के गांव महल निवासी लवकुश है. पुलिस ने यहां से 46110 रुपये और 9 बाइक व 6 मोबाइल बरामद किए हैं.