Agra News: 15 year old girl beat youth with stick, sent to jail by police…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में युवक ने 15 साल की लड़की को बुरी नीयत से दबोचा. लड़की ने शोर मचाने की बजाए उठाया डंडा और लगा दी जमकर मार…
आगरा में एक पड़ोसी युवक ने घर में अकेली एक 15 साल की लड़की को बुरी नीयत से दबोचना चाहा. उसने लड़की को पकड़ लिया लेकिन लड़की तुरंत उसके इरादे भांप गई, उसने पास में पड़े एक डंडे को उठाया और आरोपी के सिर में दे मारा. इसके बाद कई सारे डंडे मारकर वो वहां से भाग निकली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेज दिया.
ये है पूरा मामला
मामला ताजगंज थाना क्षेत्र का है. 15 साल की लड़की अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में रहती हैं. आसपास कई अन्य परिवार भी किराये पर रहते हैं. रविवार शाम को लड़की घर में अकेली थी कि तभी पड़ोस का रहने वाला आटो चालक विजय ने उसे एक खाली पड़े कमरे में बुलाया. जब लड़की वहां पहुंची तो आरोपी विजय ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया. इस पर किशोरी तुरंत उसके इरादे समझ गई और उसने शोर मचाने की बजाए पास में पड़े एक डंडे को तेजी से उठाया और आरोपी विजय के सिर में जोर से डंडा मार दिया. इससे आरोपी गिर गया और लड़की ने कई सारे डंडे उसमे जड़ दिए.
इसके बाद लड़की अपने घर चली गई और कमरे में खुद को बंद कर लिया. बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आज उसे जेल भेज दिया.