आगरालीक्स…. आगरा में पांच दिन में 154 एमएम बारिश, स्कूल भी करने पड़े बंद, आईएमडी ने 17 अक्टूबर तक का मौसम का पूर्वानुमान किया जारी, कल से स्कूल खुल रहे हैं।
आगरा में पांच दिन तक तेज बारिश हुई, 24 घंटे में रिकॉर्ड 70 एमएम बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, आगरा में पांच दिन में 154 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। बारिश होने से सड़कों से लेकर पॉश कॉलोनियों में जलभराव हो गया, सड़कों पर गडढे हो गए। जलभराव से हालात बिगड़ गए।
शनिवार से स्कूल हैं बंद
शनिवार को तेज बारिश होने के बाद स्कूलों ने अपनी तरफ से रैनी डे घोषित कर दिया था, रविवार की छुटटी थी। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को जिला प्रशासन ने बारिश के चलते नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए। मगर, अब बुधवार से स्कूल खुल जाएंगे, इसके बाद दीपावली की छुटटी होंगी।
मौसम विभाग ने 17 अक्टूबर तक का पूर्वानुमान किया जारी
मंगलवार को आगरा में धूप निकली, कुछ देर के लिए बादल भी छाए लेकिन बारिश नहीं हुई। अब मौसम विभाग ने 17 अक्टूबर तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार, बुधवार को आगरा में धूप निकलेगी और कुछ देर के लिए बादल छा सकते हैं लेकिन बारिश नहीं होगी। 13 से 17 अक्टूबर तक तेज धूप निकलेगी अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आएगी, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच जाएगा।