आगरालीक्स…आगरा के 17 नये पार्षद अंगूठा छाप. चार प्राइमरी पास तो दस 8वीं पास. एक वार्ड का नया पार्षद पीएचडी भी. जानिए सभी पार्षदों की शैक्षिक योग्यता
आगरा नगर निगम में आज सभी 100 वार्डों की मतगणना संपन्न हुई. 58 वार्डों पर जहां भाजपा के प्रत्याशी जीते तो वहीं 27 पर बसपा के. 11 निर्दलीय प्रत्याशी भी पार्षद बने हैं. इनके अलावा सपा की टिकट से तीन तो कांग्रेस से एक प्रत्याशी पार्षद बना है. शहर की सरकार बन चुकी है. भाजपा की हेमलता दिवाकर मेयर प्रत्याशी बनी हैं. लेकिन हम बता रहे हैं कि आगरा के 100 वार्डों पर जो प्रत्याशी जीते हैं उनकी शैक्षिक योग्यता क्या है. आगरालीक्स पर जानें…
17 नये पार्षद निरक्षर यानी बिल्कुल पढ़े लिखे नहीं हैं.
4 प्राइमरी पास हैं
10 नये पार्षद सिर्फ 8वीं यानी जूनियर हाईस्कूल पास हैं.
20 नये पार्षद हाईस्कूल यानी 10वीं पास हैं.
10 नये पार्षद की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है
14 नये पार्षद स्नातक हैं
11 नये पार्षद परास्नातक हैं
13 नये पार्षदों की शैक्षिक योग्यता अन्य दिखाई गई है
1 पार्षद पीएचडी है
आगरा में जो एक पार्षद पीएचडी है वो है वार्ड नंबर 34 से नये पार्षद बने भाजपा के अमित दिवाकर.