Agra News: 200 women, children got health benefits in health camp…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में डॉक्टर दीदी ने समझाया खुद के स्वास्थ्य से न करें समझौता, हैल्थ कैम्प में 200 महिलाओं, बच्चों को मिला स्वास्थ्य लाभ…
एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। इसका लाभ 200 से अधिक महिलाओं और बच्चों ने उठाया। बता दें कि डॉ नीहारिका मल्होत्रा महिलाओं और किशोरियों को लगातार उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही हैं। उनके स्वभाव और सेवा कार्यों की वजह से महिलाएं, लड़कियां और बच्चे उन्हें डॉक्टर दीदी कहकर संबोधित करने लगे हैं। इस शिविर में भी उन्होंने महिलाओं और लड़कियों को शिक्षित किया। बताया कि इस तरह के शिविर में हम कोशिश करते हैं कि एक ही छत के नीचे विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कराया जाए ताकि एक बार में ही उनका पूरा हैल्थ चैकअप हो सके। साथ ही कैंसर स्क्रीनिंग पर जोर दिया जाता है, क्योंकि हर बार ही कैम्प में दो से तीन मामले ब्रेस्ट या सर्वाइकल कैंसर के डायग्नोज होते हैं। इस बार भी दो महिलाओं में यह सम्भावनाएं पाई गई हैं जिनकी आगे की जांचें कराई जाएंगी। यह बहुत जरूरी है कि हर महिला वर्ष में एक बार फुल बॉडी और समय समय पर गायनेकोलॉजी का चैकअप कराती रहे।
शिविर में रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की तरफ से सभी महिलाओं के डायट चार्ट बनाए गए। सोसाइटी ऑफ मेंस्ट्रुअल हाइजीन व आईएचआरओ ने महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में बताया। निदेशक डॉ जयदीप मल्होत्रा ने महिलाओं को समझाया कि वे अपनी समस्याओं को जरा भी नजरअंदाज न करें। उनका स्वास्थ्य सबसे पहले है, क्योंकि अगर वे स्वस्थ नही होंगी तो अपने परिवार का ध्यान नही रख सकेंगी। डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, स्मृति, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, फौगसी वाईटीपी कमेटी, आईएचआरओ के सहयोग से आयोजित शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चला। बॉलीवुड फेम कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ सरिता दीक्षित, डॉ अनीता यादव, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आकांक्षा अरोड़ा, फिजिशियन डॉ उमेश वर्मा, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ समीर भारद्वाज, डायटीशियन एकता ने सेवाएं प्रदान कीं। ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमडी, अल्ट्रासाउंड व अन्य जांचों पर 25 प्रतिशत छूट प्रदान की गई। दवाओं का वितरण निशुल्क किया गया। गर्भवती महिलाओं में तनाव, माइग्रेन, जोड़ों के दर्द, अनियमित माहवारी, एनीमिया जैसी शिकायतें सामने आई हैं।
आशीष खन्ना, आलोक जैन, अरुण, विमल, कुलदीप आदि ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।