आगरालीक्स ….आगरा से गर्ल फ्रेंड से मिलने गया युवक, कमरे में दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े। भागने में छत से गिरा युवक, मौत।
आगरा के शमसाबाद क्षेत्र के रहने वाले युवक को उसकी गर्ल फ्रेंड ने मिलने के लिए अपने घर टूंडला बुलाया। युवक रात में टूंडला पहुंच गया, टूंडला में युवक अपनी गर्ल फ्रेंड के पास पहुंच गया, उसके साथ कमरे में था। इसी दौरान उसकी गर्ल फ्रेंड के परिजनों की आंख खुल गई।
भागने में छत से गिरा युवक, मौत
परिजनों के पता चलने पर युवक कमरे से निकल कर भागने लगा, इसी दौरान छत से गिर गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण सिर में चोट आया है। इस मामले में युवक के पिता की तहरीहर पर गर्ल फ्रेंड के साथ ही उसके पिता, भाई सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।