आगरालीक्स…. आगरा में आधी रात को एक कान्वेंट स्कूल के कर्मचारी की उसके ही बेटे ने की हत्या, होटल के मैनेजर के सुसाइड मामले में कारोबारी को भेजा जेल।
आगरा के ताजनगरी फेस 2 में रहने वाले 55 साल के आरिफ कान्वेंट स्कूल में चौकीदार थे, उन्होंने एक दूसरी महिला से निकाह कर लिया था, इससे उनका बेटा 22 साल का इमरान नाराज चल रहा था।
ईंट से प्रहार करके की हत्या
गुरुवार रात को इमरान का पिता आरिफ से विवाद हो गया। इमरान ने ईंट से प्रहार कर पिता की हत्या कर दी, स्थानीय लोगों की सूचना पुलिस पहुुंच गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
होटल मैनेजर के सुसाइड मामले में कारोबारी को भेजा जेल
बालूगंज के होटल रिलेक्स के मैनेजर 60 साल के बरार मलपुरा निवासी कमल सिंह ने 13 अगस्त को सुसाइड कर ली थी, होटल में उनका शव लटका हुआ मिला था। एक सुसाइड नोट भी मिला था इसमें उन्होंने लिखा था कि उन्होंने हेमा क्लाथ स्टोर के मालिक नरेंद्र भोजवानी उर्फ तोता भाई से आठ साल पहले 50 हजार रुपये लिए थे। पांच चेक दिए थे। ब्याज चुकाते चुकाते वे परेशान हो गए। नरेंद्र भोजवानी ने बैंक में चेक लगा दिया, चेक बाउंस होने के कारण उन पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया। होटल के मैनेजर के बेटे की तहरीर पर नरेंद्र भोजवानी के साथ ही होटल मालिक मंजीत सिंह और बेटे प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एसीपी अर्चना सिंह का कहना है कि होटल मालिक और उनके बेटे के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है। नरेंद्र भोजवानी को जेल भेज दिया है।
सांकेतिक फोटो