Senior BJP leader LK Advani admitted to Apollo Hospital after
Agra News : 24 Hour Ultimatum to Radha Swami Satsang Sabha to clear the road in Poiya Ghat Yamuna submerge area #agra
आगरालीक्स …..आगरा के दयालबाग में राधा स्वामी सत्संग सभा को डूब क्षेत्र में बनाई सड़क हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम, सड़क न हटाने पर चलेगा बुलडोजर।
पोइया घाट, दयालबाग में छह एकड़ जमीन पर राधा स्वामी सत्संग सभा ने 2500 पौधे लगाने के साथ ही सड़क बना दी, वीडियो वायरल होने पर पहुंची प्रशासन की टीम ने सड़क बनाने पर रोक लगा दी। इसके बाद भी राधा स्वामी सत्संग सभा ने सड़क निर्माण बंद नहीं किया और काम चलता रहा, पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।
24 घंटे का दिया गया अल्टीमेटम
दयालबाग में शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह दोपहर तीन बजे पहुंचे, उन्होंने राधा स्वामी सत्संग सभा के पदाधिकारियों को 24 घंटे में सड़क हटाने के निर्देश दिए हैं, नोटिस भी चस्पा किया है। इसके बाद भी सड़क नहीं हटाई जाती है तो बुलडोजर चलाया जाएगा, सड़क हटवाई जाएगी। मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। सिंचाई विभाग ने भी डूब क्षेत्र में निर्माण करने पर नोटिस दिया है।
गेट पर ताला, अंदर जाने से रोका
पोइया घाट पर जहां सड़क बनाई गई है वहां गेट भी लगा दिया है। गेट पर ताला लगा दिया गया है, गार्ड भी तैनात किए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।