आगरालीक्स… आगरा में रोडवेज बस में बैठे थे 45 यात्री, चेकिंग टीम के छापे में 24 यात्रियों पर नहीं मिली टिकट। ड्राइवर और कंडेक्टर बर्खास्त, दो निरीक्षक निलंबित। ( 24 passengers without ticket, Roadway Bus Driver & Conductor terminate, TI Suspend )
आगरा के फाउंड्री नगर डिपो की रोडवेज बस शुक्रवार की रात बिजलीघर बस स्टैंड से खेरागढ़ के लिए रवाना हुई। गाजियाबाद की चेकिंग टीम ने सहायक यतायात निरीक्षक सुनील कुमार चौधरी के निर्देशन में छापा मारा। बस में 45 यात्री बैठे हुए थे, जांच में 24 यात्रियों पर टिकट नहीं मिली।
पैसे लेकर नहीं दी टिकट, ड्राइवर भागा
टीम ने यात्रियों से पूछताछ की तो पता चला कि टिकट के लिए पैसे लिए लेकिन टिकट नहीं दी। टीम ने कंडक्टर की तलाश की तो पता चला कि वह बस रुकते ही भाग गया। मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। इस मामले में चालक यशपाल सिंह, कंडक्टर लोकेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है। चेकिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले टीआई सुनील यादव, रमेश तिवारी को निलंबित किया गया है। कंडक्टर के खिलाफ तहरीर दी है।