आगरालीक्स..Agra News : . आगरा में 25 साल की युवती के अंडाशय में गांठ से असहनीय दर्द, दूरबीन विधि से की सर्जरी। ( Agra News : 25 year old woman surgery in SNMC, Agra#Agra)
एस एन मेडिकल कॉलेज में 25 वर्षीय महिला पेट दर्द की शिकायत के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आयी थी। मरीज को पेट में असहनीय दर्द था और एक गाँठ महसूस हो रही थी, जिसके लिए मरीज को भर्ती कर के जाँच कराई गयी। अल्ट्रासाउंड में मरीज के पेट में गाँठ बतायी गयी। मरीज को दर्दनिवारक दवाए दी, लेकिन आराम ना होने पर दूरबीन विधि से जांच की।
दूरबीन विधि से की सर्जरी
महिला के बाएं अंडाशय में में गांठ थी और दाएं अंडाशय अपनी धुरी पर घूमा हुआ था और उसमे भी गांठ थी। मरीज के घर वालो को ऑपरेशन से सम्बंधित जटिलताओं के बारे में समझाया गया और ऑपरेशन की जरूरत को बताया गया। सर्जरी कर गांठ को निकाल दिया गया।