आगरालीक्स ….आगरा में नंबर बढ़ाने के लिए एमबीबीएस के 26 छात्रों की कॉपी बदली गई, राइटिंग का मिलान न होने पर मुकदमा दर्ज। पुलिस जांच में जुटी।
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेकर विवि से मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज एफिलिएटेड हैं। इन कॉलेजों की परीक्षाएं और मूल्यांकन आंबेडकर विवि द्वारा कराया जाता है। 26 अगस्त को आयुर्वेदिक कॉलेज के बीएएमएस के छात्रों की परीक्षा सेंट जोंस कॉलेज मे ंचल रही थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों को मूल्यांकन के लिए छलेसर कैंपस भेजना था लेकिन जिस ऑटो में कॉपी रखी थी वह कॉलेज से निकलकर दूसरी जगह पहुंच गया। वहां कॉपी बदली गई, इस मामले में पुलिस ने एफएच मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुके डॉ. अुतल, ऑटो चालक देवेंद्र के साथ ही हाथरस के आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र पुनीत को भी जेल भेज दिया था। जबकि सरगना छात्र नेता राहुल पाराशर फरार है।
एफएच मेडिकल कॉलेज के छात्रों की एमबीबीएस की कॉपी बदली गई
इस मामले की जांच पुलिस के साथ ही एसटीएफ कर रही है। एसपी सिटी विकास कुमार का मीडिया से कहना है कि एमबीबीएस के छात्रों की कॉपी बदलने की भी जानकारी मिली थी। टीम ने छलेसर कैंसर, एत्मादपुर में रखी कॉपियों की जांच की, इसमें 26 छात्रों की राइटिंग में अंतर मिला है, ये सभी 26 छात्र एफएच मेडिकल कॉलेज के हैं। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।