आगरालीक्स…आगरा में आज फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना से मौत भी हुई. इन कॉलोनियों में मिल रहे संक्रमित. प्रशासन ने जारी किया अपडेट…
आगरा में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव के मिलने की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. आज भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित आगरा में मिले हैं. प्रशासन द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे में 2360 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 29 नये कोरोना मरीज आगरा में मिले हैं. इस दौरान 6 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. आगरा में इस समय 90 कोरोना मरीज हैं.

आगरा में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी, कमला नगर, बल्केश्वर और दयालबाग क्षेत्र से मिल रहे हैं. सोमवार को आगरा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. आगरा में कोरोना से अब तक 467 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल अपनाने की अपील की जा रही है.