Agra News : 3 year old doggy cherry goes missing after Air India Officer Doggy Grey Hound, Reward declare #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एक और डॉगी गायब, होटल से ग्रेहाउंड के बाद घर से चैरी लापता। ईनाम रखा। एयर इंडिया के अधिकारी बिजनेसमैन पत्नी सहित 200 सीसीटीवी देख चुके हैं।( Agra News : 3 year old doggy cherry goes missing after Air India Officer Doggy Grey Hound, Reward declare #Agra )
बसंत कुंज दिल्ली के रहने वाले दीपायन एयर इंडिया में काम करते हैं उनकी पत्नी कस्तुर बिजनेस मैन हैं। 10 साल पहले उनकी शादी हुई थी शादी के छह महीने बाद घर के बाहर एक दो महीने का पिल्ला मिला उसे किसी ने टक्कर मार दी थी। उसका इलाज कराया तो एक और पिल्ला घर के बाहर आने लगा, उसे भी घर के अंदर कर लिया। दरअसल ये दोनों भाई बहन थे। मेल डॉग का नाम वुफ और मीफेल का नाम ग्रेहाउंड रखा। कोई बच्चा नहीं है इसलिए वुफ और ग्रेहाउंड बच्चे जैसे हैं बोल नहीं पाते लेकिन सब समझते हैं। दो बिल्ली भी कोलकाता से एडॉप्ट की हैं और 12 साल की हैं ।
200 सीसीटीवी खंगाले, रात में भी तलाश करने जा रहे
दीपायन पत्नी कस्तुरी और वुफ और ग्रेहाउंड के साथ एक नवंबर को होटल ताज व्यू आए थे, तीन नवंबर को फतेहपुर सीकरी घूमने गए। होटल में ही दोनों को छोड़ गए थे, होटल से फोन आया कि ग्रेहाउंड कहीं चली गई है। इसके बाद से तलाश में जुटे हुए हैं। पुलिस की मदद से 200 सीसीटीवी खंगाल चुके हैं। रात में भी कॉल आती है कि आपका डॉगी देखा है तो उस जगह पर गूगल से सर्च कर पहुंच जाते हैं। 50 हजार का ईनाम भी रख दिया है। लापरवाही के चलते होटल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
तीन साल का चैरी घर से हुआ लापता
आगरा के अलवतिया रोड जगदीशपुरा के रहने वाले सोम सक्सेना का तीन का डॉगी चैरी घर के बाहर से लापता हो गया है। पामेलियन ब्रीड है तलाश करने वाले को ईनाम देने के लिए भी कहा गया है।