Agra News: 324 passengers caught in a day during checking at Agra Fort Railway station…#agranews
आगरालीक्स…Agra Fort स्टेशन पर एक दिन में पकड़े गए 324 यात्री. कोई बेटिकट जा रहा था कोई सिगरेट फूंक रहा था. जानिए इनसे कितना वसूला जुर्माना
आगरा फोर्ट स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमन वर्मा और सहायक वाणिज्य प्रबंधक आगरा वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किलाबंदी चेकिंग अभियान चलाया गया। आगरा किला स्टेशन पर दिनांक 14 मई 2023 को बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले तथा गंदगी फैलाने वाले कुल 324 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप ₹ 154990/-रु रेल राजस्व अर्जित किया गया।
जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के सभी वेटिंग रूम व प्लेटफार्म की सघन जांच की गई, इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई| जिसमे 113 बिना टिकट यात्रियों से 63010/- रु, 203 अनियमित यात्रियों से 91180/- रु, गंदगी फैलाने वाले 08 यात्रियों से 800/-रु सहित कुल 324 अनाधिकृत यात्रियों से कुल रुपए 154990/-रु जुर्माना वसूला गया। इस चेकिंग अभियान में मंडल वाणिज्य निरीक्षक टिकट चेकिंग , मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक के अलावा अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ एवं जीआरपी स्टाफ मौजूद रहे।
जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन-रात औचक टिकट जांच की जा रही है। मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनों पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है।