आगरालीक्स…आगरा से करीब 350 लोग एकसाथ शुक्रवार को वैष्णो देवी जा रहे हैं. अखंड ज्योत के साथ कटरा में 4 जनवरी को होगा देवी जागरण और 6 जनवरी को भंडारा
आगरा के भक्तजन मां वाष्णों देवी की शरण में भक्तिभाव के साथ देवी जागरण भण्डारे के आयोजन के लिए अखण्ड ज्योत के साथ 3 जनवरी को दोपहर 3 बजे टूंडला रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे। लगभग 350 भक्तजन मातारानी के जयकारों संग वैष्णों देवी मंदिर, कटरा में हवन व भण्डारे का भी आयोजन करेंगे। इसके लिए आज प्रातः बेलनगंज से आस्था भक्ति मण्डल के सदस्यों द्वारा वैष्णों देवी मंदिर में भण्डारे के लिए ट्रक रवाना किया गया।
मां वैष्णों देवी की शरण में 21वां देवी जागरण, भजन संध्या व भण्डारे के आयोजन के लिए आस्था भक्ति मण्डल द्वारा भक्तिभाव के साथ तैयारियां चल रही हैं। यह जानकारी आजहोटल आशादीप में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन में दी गई। कार्यक्रम की जानकारी संस्थापक राजू भगत, अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल ने दी। बताया कि आस्था भक्ति मण्डल बेलनगंज द्वारा 3 जनवरी को यात्रा रवाना होगी। 4 जनवरी को वैष्णों देवी कटरा चौक पर रात 8 बजे देवी जागरण आयोजित किया जाएगा। 6 जनवरी को कटरा चौक पर ही सुबह 11 बजे भण्डारा व हवन का आयोजन होगा।
भजन संध्या में इंडियन आइडियल फेम सुमित सैनी संग कानपुर के जीत अलबेला, गिरजेश मुद्गल, रोहित जादौन, ममता भारती अपने भक्तिमय सुरों से भक्ति के रंग बिखेरेंगे। 3 जनवरी को लगभग 350 भक्तजन मां वैष्णों देवी, कटरा के लिए रवाना होंगे।