आगरालीक्स….आगरा में आज फिर मिले चार कोरोना मरीज, लेकिन चार ठीक भी हुए. जानिए कितने लोगों की हो रही है कोरोना जांच
आगरा में कोरोना संक्रमण यूं तो पूरी तरह से नियंत्रण में हैं लेकिन कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला कम नहंी हो रहा है. हर दिन कोरोना मरीज आगरा में मिल रहे हैं. राहत की बात ये है कि लोग कोरोना से ठीक भी लगातार हो रहे हैं और यही कारण है कि आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में ज्यादा इजाफा नहीं है और न ही कोई ज्यादा चिंता की बात.
Sunday को प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया जिसके अनुसार . आगरा में विगत दिवस 24 घंटे में 2431 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 4 नये कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 4 मरीज ठीक हुआ हे. आगरा में अब कोरोना के कुल 22 मरीज हैं.