Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News : 40 Kilometer Four Shiv Temple Parikrama in Agra today, Route divert, Full detail #agra
आगराबिगलीक्स

Agra News : 40 Kilometer Four Shiv Temple Parikrama in Agra today, Route divert, Full detail #agra

आगरालीक्स.. आगरा में आज शाम से ही बम बम भोले गूंजने लगेगा, दो साल बाद शिव मंदिरों की 40 किलोमीटर लंबी परिक्रमा होगी, हजारों भक्त सड़कों पर दिखाई देंगे, आज शाम से ही रूट डायवर्ट, डंडों पर रोक.

सावन के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर मंदिर का मेला आयोजित किया जाता है, इसके साथ ही रविवार शाम से शहर के चारों कोनों पर स्थित शिव मंदिरों की परिक्रमा होती है। कोरोना काल में दो साल परिक्रमा नहीं हुई। इस बार परिक्रमा लगेगी, इसके लिए युवाओं मे ंउत्साह है। रविवार शाम से परिक्रमा शुरू हो जाएगी। अपने घर और उसके पास स्थित मंदिर से लोग परिक्रमा शुरू करेंगे और वहीं पर समाप्त होगी। इसके लिए रविवार शाम 4 बजे से शुरू होगी 25 जुलाई को पूरे दिन तक लागू रहेगी. इसके अलावा 24 जुलाई को रात 11 बजे से महानगर आगरामें खुलने वाली नो एंट्री भी नहीं खुलेगी. नो एंट्री पूरी रात जारी रहेगी. मीडिया से एडीएम सिटी अंजनी कुमार का कहना है कि परिक्रमा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डंडे ले जाने पर रोक है।
यातायात पुलिस द्वारा सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में पूजा व शिव परिक्रमा को देखते हुए शहर के अंदर यह रूट डायवर्जन जारी किया गया है

वाटर वर्क्स चौराहा एवं कमला नगर की ओर से बल्केश्वर मंदिर क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनेां का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
वाटर वर्क्स चौराहा पर आने वाले छोटे वाहनों को रोककृरोक कर निकाला जाएगा.
वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
पालीवाल पार्क से जीवनी मंडी की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
अम्बेडकर पुल एत्माद्दौला की तरफ से किसी भी प्रकार का वाहन बेलनगंज की तरफ नहीं आने दिया जाएगा.
जीवनी मंडी चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन यमुना किनारा हाथी घाट की तरफ नहीं जाएगा.
दरेसी नंबर दो से किसी भी प्रकार का वाहन मनकामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जाएगा.
चिम्मन पूड़ी चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन दरेसीनंबर दो की तरफ नहीं जाएगा.
विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मंडी की तरफ चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
पुरानी मंडी चौराहा पर दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों को रोककृरोक कर निकाला जाएगा एवं पुरानी मंडी चौराहा से ताज व्यू​ तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
मुगल पुलिया पर फतेहाबाद रोड की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को रोककृरोक कर निकाला जाएगा एवं मुगल पुलिया से गोबर चौकी तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
शमशाबाद रोड सौ फुटा मोड तिराहा से राजपुर चुंगी फूल सैयद चौराहा तक किसी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे. राजपुर चुंगी तिकोनियां से यातायात को अमर होटल तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
फूल सैयद चौराहा से पीडब्ल्यूडी चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को होटल क्लार्क शिराज मार्ग से रोककृरोक कर डायवर्जन किया जाएगा.
सुभाष चंद्र बोस मूर्ति चौराहा पर वाहनों को रोककृरोक कर निकाला जाएगा.
सुभाष चंद्र बोस मूर्ति चौराहा से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा के मध्य सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा पर वाहनेां को रोककृरोक कर निकाला जाएगा.
बालूगंज बाजार चौराहा एवं छीपीटोला चौराहा पर वाहनों को रोककृरोक कर निकाला जाएगा.
छीपीटोला चौराहा से स्टेट बैंक तिराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
भगवान टाकीज से पीडब्ल्यूडी ​चौराहा की ओर आने वाले चारपहिया वाहनों को स्टेट बैंक तिराहे से रोककृरोक कर निकाला जाएगा.
पीडब्ल्यूडी चौराहा एवं साईं की तकिया चौराहा से रावली मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
स्टेट बैंक तिराहा से रावली, कलक्ट्रेट तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
कलक्ट्रेट तिराहा से तहसील चौराहा तक के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
पचकुइयां चौराहा से तहसील चौराहा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
तहसील चौराहा से भोगीपुरा चौराहा के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
शाहगंज डबल फाटक से रूई की मंडी चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा.
स्पीड कलर लैब चौराहा (कोठी मीना बाजार) से रूई की मंडी की तरफ किसी भी को नहीं आने दिया जाएगा.
सीओडी तिराहा से भोगीपुरा चौराहा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा.
भोगीपुरा चौराहा से पृथ्वीनाथ फाटक के मध्य सभी प्रकारके वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
पृथ्वीनाथ फाटक से शंकर गढ़ की पुलिया व भोगीपुरा की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. यह सभी वाहन वायु विहार, अमरपुरा एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
30 रामनगर की पुलिया से शंकरगढ़ की पुलिया तक सभी प्रकारके वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा एवं अन्य मार्गों पर जानेवाले वाहनों को रोककृरोक कर निकाला जाएगा.
रामनगर की पुलिया से मारुति स्टेट चौराहा तक किसी भी प्रकार के वाहन को जाने ​नहीं दिया जाएगा.
माुरति स्टेट चौराहा पर वाहनों को रोककृरोक कर पास कराया जाएगा एवं मारुति स्टेट से बोदला मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
बोदला चौराहा पर वाहनों को रोककृरोक कर निकाला जाएगा.
बोदला चौराहा से सिकंदरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकारके वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
कारगिल पेट्रोल पंप तिराहा से सिकंदरा तिराहा की तरफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकारके वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
सिकंदरा चौराहा पर वाहनों को रोककृरोक कर निकाला जाएगा.
कैलाश मोड से कैलाश मंदिर तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
खंदारी चौराहा पर वाहनों को रोककृरोक कर निकाला जाएगा.
भगवान टाकीज चौराहा पर वाहनेां को रोककृरोक कर निकाला जाएगा.
सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा पर वाहनों को रोककृरोक कर निकाला जााएगा.
परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra Weather: Drizzle starts in Agra. It was cloudy throughout the day…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी शुरू. दिनभर छाए रहे बादल. ठंडी हवाओं ने कंपाया....

आगरा

Agra News: 56 Bhog of 11000 kg offered in Govardhan from Agra to….#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गोवर्धन में 1100 चांदी की छबरियों में 11000 किलो के...

आगरा

Agra News: Instructor Dr. Ritu Gautam created awareness about meditation and yoga by organizing a camp…#agranews

आगरालीक्स…शारीरिक और मानसिक कष्टों का निवारण करता है ध्यान. प्रशिक्षिका डॉ. रीतू...

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...