आगरालीक्स….आगरा में 45 डिग्री सेल्सियस गर्मी ने तड़पाया. शाम को मौसम बदला लेकिन गर्म हवाओं ने किया परेशान…पढ़िए आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
आगरा में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान धीरे—धीरे 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिन में धूप की तीव्रता काफी ज्यादा होती है जिसके कारण धूप में एक पल ठहरना भी मुश्किल हो रहा है. तापमान लगातार बढ़ रहा है और गर्मी के कारण लोग परेशान होने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. शाम को मौसम बदला. बादल छाये लेकिन गर्म हवाएं चलीं जिससे भी लोग परेशान हुए. न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में फिलहाल गर्मी से कोई राहत के संकेत नहीं है. तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहने वाला है.