आगरालीक्स …Agra News : आगरा में 49 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां सड़क हादसे होते हैं। ( Agra News : 49 black spot in Agra, 139 death in 13t Month#Agra )
आगरा में 49 ब्लैक स्पॉट हैं, इसमें से 29 ब्लैक स्पॉट नेशनल हाईवे पर हैं। नेशनल हाईवे पर वाहन तेज स्पीड से दौड़ते हैं और ब्लै स्पॉट पर हादसों में लोगों की जान जा रही है। इसके साथ ही 10 ब्लैक स्पॉट राज्य हाईवे और 2 ब्लैक स्पॉट एक्सप्रेस वे पर हैं। जबकि जिले में नौ ब्लैक स्पॉट अलग लग मार्ग पर हैं।
इन क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट
नेशनल हाईवे के ब्लैक स्पॉट सिकंदरा, हरीपर्वत, न्यू आगरा, एत्माउददौला, ट्रांस यमुना और एत्मादपुर पर हैं। यमुना एक्सप्रेस वे पर ब्लैक स्टॉप खंदौली और एत्मादपुर पर हैं यहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। पिछले 13 महीनों में इन थानों में 300 हादसे हुए हैं, इसमें से 139 की मौत और 177 लोग घायल हुए हैं।
सड़क पार करते सहय युवक की मौत
आगरा में आगरा ग्वालियर हाईवे पर सैंया में बाइक सवार युवक गुरुवार सुबह सड़क पार कर रहा था इसी दौरान तेज स्पीड वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक पर बैठक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, युवक घायल है।