आगरालीक्स ….आगरा में इस साल सबसे कम उम्र का नेत्रदान, पांच साल की बिटिया केती का आकस्मिक निधन होने पर सीए पिता ने दो लोगों को रोशनी देने के लिए कराया नेत्रदान। पूरी प्रक्रिया जाने।

आगरा के नार्थ विजय नगर कॉलोनी निवासी सीए विवेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष द इंस्टीटयूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस आफ इंडिया, आगरा शाखा की पांच साल की बेटी केती अग्रवाल का गुरुवार सुबह 8.30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने अपनी बेटी का नेत्रदान कराने का निर्णय लिया, एसएन मेडिकल कॉलेज की आई बैंक प्रभारी डॉ. शेफाली मजूमदार से संपर्क किया। एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम उनके घर पहुंची और केती का नेत्रदान कराया।
अंधता से पीड़ित दो लोगों को मिलेगी रोशनी
केती का नेत्रदान कराने पर दो कार्निया एसएन मेडिकल कॉलेज को मिल गईं, इन दो कार्निया का अधंता से जूझ रहे बच्चों से लेकर बुजुर्ग में प्रत्यारोपण कराया जाएगा, जिससे वे देख सकें।
निधन के छह घंटे तक कर सकते हैं नेत्रदान
किसी का निधन होने के छह घंटे तक नेत्रदान किया जा सकता है। नेत्रदान के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज द्वारा हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है।
हेल्प लाइन नंबर 9639592894
मौत होने के छह घंटे तक नेत्रदान
मौत के छह घंटे तक नेत्रदान कराया जा सकता है।
आंखों पर रुई गीली कर रख दें।
पंखा बंद कर दें, जिससे कॉर्निया में नमी बनी रहे।
सिर के नीचे तकिया लगा दें।