Fierce encounter with Naxalites in Sukma district of Chhattisgarh, security
Agra News: 50 got health benefits at Rotary Grace’s health camp in Agra…#agranews
आगरालीक्स..आगरा में रोटरी ग्रेस के स्वास्थ्य शिविर में 50 को मिला स्वास्थ्य लाभ. तैयार हो रही महिला स्वास्थ्य पर प्रगति रिपोर्ट
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की ओर से पथौली के ईस्काॅन मंदिर में हर माह पहले रविवार को ग्राम वासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है। इसका लाभ बड़ी संख्या में महिलाओं को मिल रहा है। शिविरांे के माध्यम से अब तक हजारों महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ मिला है। रविवार को आयोजित शिविर में 50 महिलाओ और बच्चों को निशुल्क परामर्श और दवाएं दी गईं। ह्रदय की स्थिति परखने के लिए लोगों की ईसीजी जांच भी की गई। सभी जांचें भी निशुल्क की गईं। शिविर में डा. सिद्धार्थ यादव और डॉ फैजान कादरी ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं सचिव डा. परिणीता बंसल ने कहा कि ग्राम पथौली में क्लब की ओर से लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही डाटा बैंक बनाकर स्वास्थ्य प्रगति रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पूर्व सचिव अशु मित्तल ने बताया कि स्वास्थ्य के अलावा ग्राम पथौली में ईस्काॅन के साथ मिलकर रोटरी ग्रेस किशोरियों को हुनरमंद बनाने, आमंदनी के श्रोत बनाने और बच्चों की शिक्षा पर भी काफी काम कर रहा है। शिविर उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल, स्मृति, वाईटीपी कमेटी, ईस्काॅन आगरा के सहयोग से आयोजित किया गया था। रोटेरियन मयूरी मित्तल ने बताया कि इस्कॉन के फ़ूड फॉर लाइफ की ओर से प्रसाद वितरण भी किया जाता है। व्यवस्थाएं रवि अग्रवाल, कुलदीप से संभालीं।